कौन कहता बेवफा है वह ,
जरूर हमसे खफा है वह ,
मैं तो यूं ही उसे ढूंढने की कोशिश कर रहा ,
मुझे क्या पता कभी ना दिखने वाली हवा है वह-
कौन कहता बेवफा ..............!
💏💏💏💏💏💏💏💏💏
सबसे हंसी है वह ,
सबसे जुदा है वह ,
टूटे हुए कई दिलों की दुआ है वह ,
सब कुछ के कदमों पर निछार कर दें ऐसी हंसी अदा है वो -
कौन कहता बेवफा है ......... !
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
रोते हुए चेहरे को हंसा दे वह ,
तूफान में भी उम्मीद के चिराग जला दे वह ,
ताजमहल भी शरमा के सर झुका ले अगर -
अंगड़ाई को दोनों हाथ उठा दे वह ,
कौन कहता बेवफा ..............!
💅💅💅💅💅💅💅💅💅💅💅
तड़पते हुए दिल की दुआ है वह ,
जो फसल पका दे ऐसी हंसी अदा है वह ,
चाॅद भी सारी रात उसी के छत पर ठहरता है ,
काश एक बार पलकें झुका कर मेरी तरफ उठा दे वह ,
कौन कहता बेवफा..............!
🔴🔵⚪⚫🔴🔵⚪⚫🔴🔵
समुंदर में होने वाली हलचल है वह ,
नीली झील मे खिलने वाला कमल है वह ,
हजार पेज भी कम पड़ गये ,
ऐसी हंसी ग़ज़ल है वह ,
कौन कहता बेवफा...............!
💕Arvindra chohan
जरूर हमसे खफा है वह ,
मैं तो यूं ही उसे ढूंढने की कोशिश कर रहा ,
मुझे क्या पता कभी ना दिखने वाली हवा है वह-
कौन कहता बेवफा ..............!
💏💏💏💏💏💏💏💏💏
सबसे हंसी है वह ,
सबसे जुदा है वह ,
टूटे हुए कई दिलों की दुआ है वह ,
सब कुछ के कदमों पर निछार कर दें ऐसी हंसी अदा है वो -
कौन कहता बेवफा है ......... !
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
रोते हुए चेहरे को हंसा दे वह ,
तूफान में भी उम्मीद के चिराग जला दे वह ,
ताजमहल भी शरमा के सर झुका ले अगर -
अंगड़ाई को दोनों हाथ उठा दे वह ,
कौन कहता बेवफा ..............!
💅💅💅💅💅💅💅💅💅💅💅
तड़पते हुए दिल की दुआ है वह ,
जो फसल पका दे ऐसी हंसी अदा है वह ,
चाॅद भी सारी रात उसी के छत पर ठहरता है ,
काश एक बार पलकें झुका कर मेरी तरफ उठा दे वह ,
कौन कहता बेवफा..............!
🔴🔵⚪⚫🔴🔵⚪⚫🔴🔵
समुंदर में होने वाली हलचल है वह ,
नीली झील मे खिलने वाला कमल है वह ,
हजार पेज भी कम पड़ गये ,
ऐसी हंसी ग़ज़ल है वह ,
कौन कहता बेवफा...............!
💕Arvindra chohan
Gajab
ReplyDelete