Saturday, February 17, 2018

सच बोले या झूठ.................!

गुरुदेव ने कहा सच बोलने से भगवान मिलते हैं और मैंने भी कसम ली आज से सच ही बोलूंगा सुबह उठा अपनी दुध की दुकान पर बैठ गया एक ग्राहक ने पूछा- भाई पानी तो नहीं मिलाया !
अब क्या कहता सच बोलने की कसम ली थी कह दिया हाॅ पानी मिलाया और पाउडर भी आप खाओगे तो पक्का बीमार हो जाओगे सारे ग्राहक दूध फेक कर गाली देते हुए चले गए ।दुकान बंद करके घर पहुंचा 2 घंटे में कि मेहनत के बाद न जाने क्या बना कर लाइ मेरे चखते ही वो मुस्कुराते बोली कैसा स्वाद है अब सच बोलने की कसम ली थी कह दिया ऐसा लग रहा है जैसे घास-फूस को मसालों में सजा लाई हो वह सामने से प्लेट झपट के अंदर चली गई ।
गाली सुनकर भूखा ऑफिस पहुंचा सामने बाॅस कि सेक्रटरी आई बोली आज मैं पार्लर से आई हूं कैसी लग रही हूं सर  बताइए ।
अब क्या कहता सच बोलना ही था कह दिया ऐसा लग रहा है जैसे भैस कीचड़ में लोट के आई हो वह सामने फाइल पटक कर चली गई ।
ऑफिस में बैठा ही था की तभी बॉस ने सब को अंदर बुलाया वह पेंटिंग के एकदम पागल थे एक दीवार की तरफ दिखाते हुए बोले बताइए जेंटलमैन यह मेरी 2 महीने की मेहनत आपको कैसी लगी ।
सभी ने नाइस वेरी नाइस ब्यूटीफुल कहा और जब मुझसे पूछा अब क्या कहता सच बोलने की कसम जो निभानी थी मैंने पेंटिंग को देखा ऐसा लग रहा था सड़क पर पेड नजर आ रहे  हिरण आसमान में तैर रहे है वाहन पर्वत पर चल रहे हो मैंने कह दिया सर ऐसा लग रहा है जैसे झाड़ू को रंगो में डुबा डूबाकर दीवाल पर मारा हो ।
बस फिर क्या था बॉस का पारा सनक गया और उन्होंने मेरे मुंह में लात मारकर कहा आउट कल से आफिस में नजर मत आना !
शाम को घर आया बिस्तर पर लेट कर सोचा
आज के जमाने में झूठ बोले बिना रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

No comments:

Post a Comment