दोस्तो-
आंखें नम है उसी पागल लड़की की याद में ,
आंसू सिमट आये अपने आप मे ,
सपनों की बस्ती थी जो महीनों पहले जलकर खाक हो गई-
पर यह पगला मन ना जाने क्या ढूंढ रहा है उस राख में ।
आंखें नम है उसी पागल..................!
😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰
यादों की किताब खड़खड़ा कर खुलती है बरसात में ,
याद आती है उसकी जब कोई तारा टूटता है काली रात में ,
दुनिया तुलना करती है जब उसकी मेरी माना वह कुछ नहीं है-
मेरे सामने औकात मै !
फिर भी आंखें नम उसी पागल.................!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
माना वो पागल हमसे खफा हो गई एक दो बात में ,
मेरी सारी वफ़ाएं भूल गई गैर की एक दो मुलाकात मे ,
उससे बिछड़ गए अब तो मर ही जाऊंगा जानते हैं हम-
मगर दुनिया वालो तुम देखना जरूर एक दिन मेरी वफाएं ढूंढती मिलेगी वो मेरी अस्थियों की राख में !!
आंखें उसी पागल लड़की की याद मे ।
👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩
-Arvindra chohan
आंखें नम है उसी पागल लड़की की याद में ,
आंसू सिमट आये अपने आप मे ,
सपनों की बस्ती थी जो महीनों पहले जलकर खाक हो गई-
पर यह पगला मन ना जाने क्या ढूंढ रहा है उस राख में ।
आंखें नम है उसी पागल..................!
😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰😰
यादों की किताब खड़खड़ा कर खुलती है बरसात में ,
याद आती है उसकी जब कोई तारा टूटता है काली रात में ,
दुनिया तुलना करती है जब उसकी मेरी माना वह कुछ नहीं है-
मेरे सामने औकात मै !
फिर भी आंखें नम उसी पागल.................!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
माना वो पागल हमसे खफा हो गई एक दो बात में ,
मेरी सारी वफ़ाएं भूल गई गैर की एक दो मुलाकात मे ,
उससे बिछड़ गए अब तो मर ही जाऊंगा जानते हैं हम-
मगर दुनिया वालो तुम देखना जरूर एक दिन मेरी वफाएं ढूंढती मिलेगी वो मेरी अस्थियों की राख में !!
आंखें उसी पागल लड़की की याद मे ।
👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩
-Arvindra chohan
No comments:
Post a Comment